आईपीएल-10 में रोहित का करिश्मा





आईपीएल-१० सिर्फ़ एक रन से मुंबई जीती, इस एक रन से खरबों रुपये की शर्त लोग हार गये, क्योंकि सभी ने पुणे पर बहुत सारा पैसा लगाया था, पहली पारी के बाद तो सारा का सारा पैसा पुणे के नाम पर लगा दिया गया था चार सौ चालीस वॉट का करंट मारा था, उस दिन जब मुंबई ने एक रन से मैच पुणे से जीत लिया था, काश, धोनी को अॉर्डर में ऊपर भेजा जाता तो पाँच गेंदों में सात रन तो वे आराम से बना लेते, लेकिन सामने अनुभवी मिचाल जॉनसन थे,जिनकी बदौलत मुंबई ने एकदम मुश्किल मैच में जीत हासिल की।
मैच में सारा का सारा पैसा पुणे पर लगा था, क्योंकि वे मुंबई को तीन बार इसी बार हरा चुके थे, सो, अस्सी प्रतिशत लोग पुणे पर ही भरोसा कर रहे थे, लेकिन उस दिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था, आख़री ओवर में रोहित शर्मा के चेहरे को देखकर लग रहा था कि उन्होंने हाथ से मैच को छोड़ दिया लेकिन जैसे ही स्मिथ का कच पकड लिया गया तब आशा जागी और फील्डरों को धन्यवाद दिया जाना बदल डाला है।
आईपीएल की यह दसवीं किस्त थी और नौजवान लोग इस खेल को जुनूनी हद तक चाहने लग गये हैं हर घर दुकान पर नौजवान रोज़ाना बैठकर आईपीएल को व्यापार में बदल चुके थे, कभी इस टीम पर पैसा लगाते तो कभी उस टीम पर पैसा लगा रहे थे।
सबसे बुरा हाल तो बेचारे स्टीव स्मिथ का हो गया, बेचारे टेस्ट श्रृंखला भी हार गये और अंत में जब वे फ़ाइनल में पहुँच गये थे तो उन्हें १०० प्रतिशत भरोसा होता चला गया था, कि यह आईपीएल का कप उन्हीं का है, क्योंकि वे पिछली बार देख के लिए यह कप जीता था, सो, उनका अंदर ही अंदर मुकाबला वॉर्नर से भी चल रहा था, आईपीएल में प्रतिष्ठा बहुत सारी दाँव पर लगी होती है, क्योंकि इसमें बहुत ही सारा पैसा लगा होता है, जो जीतता है, उसको दो वर्ष तक उसकी सारी टीम को खेलने का मौका मिला करता है, जिससे वे करोड़ों रुपया
कमा लेते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डेविड वॉर्नर पहले एक सुपर मार्केट में स्टोर रूम में काम किया करते थे, बहुत ही ग़रीबी में उनका जीवन गुजरा था, लेकिन पिछले साल उन्होंने बहुत ही करिश्माई तरीके २०६ रन स्कोर को ड़िफेंड करने में सफलता पाई थी, उसी करिश्में को दोहराना का काम यहाँ
स्टीव स्मिथ करना चाह रहे थे। लेकिन जब स्टीव स्मिथ को उनके देश के
गेंदबाज़ मिचेल जानसन ने ही आउट कर दिया तो उनकी सारी मेहनत बेकार चली गयी थी। स्टीव स्मिथ ने तब मिचेल जॉनसर की ओर देखकर यही गीत गाया होगा, मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया सुना है कि तू बेवफ़ा हो गया.आपको यह भी याद होगा कि पहला आईपीएल बहुत ही तामझाम के साथ खेला गया था, तब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न जो कि ऑसट्रेलिया के ही हैंने यह कप जीतकर यूँ समझा था कि जैसे उन्होंने दुनिया जीत ली हो। लेकिन हमको सबसे ज़्यादा ख़ुशी तब होती है, जब कोई भारतीय कप्तान यह कप जीतता और इस बार भी जब दुनिया के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ जिनका टेस्ट में इस समय बेहतरीन औसत चल रहा है, उनकी बल्लेबाज़ी और उनकी कप्तानी रणनीति पर बहुत समय से घायल रह चुके रोहित शर्मा ने जीत हासिल कर ली तो हम ख़ुशी के मारे झूम उठे, और वह भी इतना भयंकर यह मैच था कि आज भी जब हम इस मैच के हाइलाईट देखते हैं तो रौगटे खड़े हो जाया करते हैं। यह मैच ठीक उसी तरह का था जैसा कि २००७ में मिस्बाह उल हक ने छक्के पर छक्के मारे जा रहे थे लेकिन अंत में जाकर भारत की जीत हो पायी थी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस आईपीएल ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाडियों के न होने के बावजूद जो ज़बरदस्त रोमांच बनाये रखा है, वह कम से कम कहें तो बहुत ही नायाब बात है, क्योंकि इस खेल में रत्ती भर भी मज़ाक नहीं होता है, क्योंकि भारत काजो हर युवा खिलाड़ी यहाँ खेलने आता है, उसका चयन बहुत ही मुश्किल से हो पाता है, लेकिन उसको बहुत सारा पैसा मिलने के कारण बेचारे ग़रीब




घर से आये खिलाड़ी भी रातों रात अमीर हो जाया करते हैं। मुंबई टीम और ख़ासकर भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा के जीतने से हमें जन्नत जैसी ख़ुशी मिल रही है, इस पर मुंबई को लेकर तीन गीत पेश हैं- ये ਕਫ਼ੀ ਜਕਫ਼ੀਰ ਫਰਫ...ਫੂ. गीत है, मुंबद्ध से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो, रात व्को खाओ यियो दिन व्को आराम करो, तीसरा गीत है, ऐ दिल है मुश्किल जीना यहाँ ये है बॉम्बे ये र्ह बॉम्बे ये र्ह बॉम्बे मेरी जान... । आगे जीतेंगे तो और भी मुंबई के गीत हम बचाकर रखे
हैं।
आईपीएल से दुनिया के खिलाडियों को बहुत सारी कमाई हो रही है, वो भारत को जी जान से चाह रहे हैं। पाकिस्तान में तो यह हाल हो गया है कि उनके पाकिस्तान के टीवी चैनल भारत को पूरी तरह से पटाने में लगे हुए हैं कि कैसे भी करके भारत में या कहीं भी श्रृंखला रखी जाये। उनका क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से कंगला हो चुका है। मगर हम दिल से नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी यहाँ आकर आईपीएल खेलें क्योंकि जब पाकिस्तानी विकेट लेता है या छक्का मारता है तो जान जलती है। हाँ, संगीत में उनसे कितना भी गाँवा लो, शायरी में शेरों शायरी करवा लो, लेकिन क्रिकेट में नहीं नहीं नहीं. . .।
इस बार के आईपीएल फ़ाइनल में एक ही रन से खरबों रुपयों का हेर फेर हो गया, बेचारे खतरनाक हो गया था कि तब भिखारी भी बैठकर
पर आकर भयानक धोखा एक ही गेंद में देकर चली जाती है, पता नहीं चलता है। उस एक गेंद में पचास दिन से जान मरवा रहे खिलाडियों का फैसला हो रहा था, और करोड़ों लोगों का उसी गेंद पर बीपी बढ़कर शरीर से बाहर आकर छत को जाकर लग रहा था, सारे के सारे पैसे पुणे पर लगे हुए थे, हाय मैं मर जावाँ, लेकिन उस दिन लाखों लोगों ने कसम खाई होगी कि आगे से ज़िंदगी में कभी भी आईपीएल पर पैसा नहीं लगाऊँगा, लेकिन प्यारे ये नशा कभी ख़त्म नहीं होगा, बस बाईस गज़ की पिच पर एक रन कम रह गया, अगर कोई वो रन पूरा कर लेता तो दूसरा ब्लड प्रेशर सुपर ओवर का शुरू हो जाने वाला था, अगर सुपर ओवर भी हो जाता तो रोमांच
का मज़ा और दस गुणा बढ़ जाता। आज हमें ललित मोदी की बहुत याद आ




रही है जिन्होंने आईपीएल शुरू करके आज दस साल के बाद क्रिकेट का आख़री रोमांच हमको दिया है। जो लोग शर्त हारे हम उनके साथ हैं उनपर ग़ाम जाते हुए देखा है, वो देखो मुझसे रूठकर मेरी जान जा रही है, दूसरा गीत है, ये दुनिया ये महफिल मेरे अच्छा चलता हूँदुआओं में याद रखना, दिलये पत्थर रखके मैंने मेकअप कर लिया, आर्द्ध पीएल से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया। इस मैच में रोहित शर्मा के आउट होते ही उनकी गर्लफ्रेंड ने सिर पीट लिया था, अब दोनों मिलकर यही गीत गा रहे होंगे, तू ग्रेमी आ हा, मैं ग्रेमी आहा तू राज़ी आहा मैं राज़ी आहा फिर क्या डैडी क्या अम्मा एक बस तू ही प्यार के काबिल सारा
मैच देख रहा होता तो उसके पास कुछ नहीं होता था तो भी वह कम से कम अपना भीख का कटोरा दाँव पर लगा देने वाला था, रोमांच का इससे बड़ा मौका हो ही नहीं सकता था, चार रन बनाना था, एक चौके की ज़रूरत थी, गेंद को खेला गया, वहाँ फील्डर से दो बार मिस फील्ड हुई तो एक रन की जगह दो रन बन गये थे, अरे बाप रे उस क्षण को याद करते हैं तो रौगटे अभी भी खड़े हो जा रहे हैं। हम उन बेचारों पर तरस खाते हैं जो इस एक गेंद पर लाखों करोड़ों रुपया हार गये थे। साली ये जिंदगी भी बड़ी कुत्ती चीज होती है, न जाने किस मुकामजहान हौ निकम्मा तम्मा तम्मा लोगो, रोहित शर्मा पर एक और गीत भली भलीरा भली जीत गये बाहुबली, साही रे बाहुबली. सारा मुंबई आज उनके लिए यही गीत गा रहा है, कि जयजयकारा जय जय कारा स्वामी देना साथ हमारा, जय जय कारा जय जय कारा स्वामी देना साथ हमारा। और पुणे के धोनी जैसे ही अपने घर पहुँचे होंगे तो उनकी नन्ही सी बेटी ने यही गीत गाया होगा बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है, हम ये थोड़ी दया तो कर हम नन्हे बालक हैं. . . . ।

Comments

Labels

Show more