Posts

Showing posts from July, 2017

जीएसटी के बाद भी मोदीजी का साथ दीजिए

Image
जीएसटी के बाद भी मोदीजी का साथ दीजिए, क्यों व्यापारी जीएसटी से बहुत ही ज़्यादा परेशान नज़र आ रहे हैं। मोदीजी   लोग अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट से कह रहे हैं कि इस जीएसटी से बचाव के लिए क्या क्या हो सकता है। लोगों की शांति पूरी तरह से भंग हो गयी है। लेकिन उनकी यह एक ही परेशानी नहीं है, उनकी परेशानी है कि गरीबों को स्टार्ट अप लोन क्यों दिया जा रहा है। यह तो वही बात हो रही है, कि आपकी दुकान के सामने आप ही के सामान जैसी दूसरी दुकान का खुल जाना, यानी इससे आपका मुकाबला करने वाला पैदा हो जाता है। हरेक व्यापारी का यही मक़सद होता है कि पूरे मार्केट में वह ही बादशाह बनकर उस जैसा कोई भी पैसा कमा न सके। क्योंकि सरकारी नौकर मर जाता है तो उसे पैसा सरकार देती है, व्यापारी मर जाता है, या धंधे में डूब जाता है तो उसका रखवाला सरकार, ख़ुदा, रिश्तेदार, दोस्त, समाज, बिरादरी कोई नहीं होते हैं, उल्टा कोई बर्बाद होता है तो उसका जुलूस निकाला जाता है, पीठ पीछे उसकी बेहिसाब बुराई शुरू हो जाती है। बेचारा कुत्ते की मौत मारा जाता है, नहीं तो शहर से भागकर वह बेचारा दूसरी जगह नौकरी करके पेट पालता है। सरका...

Labels

Show more