राहुल गांधीजी ने कहा था कि आतंकवाद चलते रहेगा
राहुल गांधीजी ने कहा था कि आतंकवाद की घटनाएँ भारत में लगातार चलती ही रहेंगी राहुल गांधीजी ने कहा था कि आतंकवाद की घटनाएँ भारत में लगातार चलती ही रहेंगी और ये रुकने वाली नहीं हैं मोदीजी ने जल्दबाज़ी की तो हैदराबाद में मेट्रो लाइन चल पड़ी नहीं तो केटीआर केसीआर इस काम को पाँच साल तक लटकाकर ही रख देते थे, क्योंकि मेट्रोरेल पर हैदराबाद के कई गुडंबा मास्टर काम कर रहे थे, जो ज़मीन की खुदाई कर रहे थे, जो स्टेशन बना रहे थे, इसलिए यह राजशेखर रेड़ी के ज़माने से ही यह काम लटका हुआ है। गुडंबा मास्टर हैं तो पाँच साल लगने ही थे, वैसे भी हैदराबाद दुनिया का महाआलसी शहर है, यहाँ कोई काम जल्दी नहीं होता, क्योंकि बात हुई थी कि २०१६ में ही ये लाइन चलेगी लेकिन इसको रोका गया, मोदीजी तो ठहरे काम के नशेड़ी वे काम रुकते ही उसको छेड़कर काम को आगे बढ़ा देते हैं। हैदराबाद तो इतना आलसी शहर है कि यहाँ दुकानें ही दिन के ग्यारह बजे खुलना शुरू होती हैं। सो, धन्यवाद मोदीजी आपने मेट्रो हैदराबाद में चला दी। उधर पत्रकार रवीश कुमार कह रहे हैं कि ग़रीब देश में बुलेट ट्रेन की क्या ज़रूरत है, ऐसा है तो भारत से हवाईजहाज़ भ...